Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बॉलीवुड की अग्रणी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मां बनने के बाद अब फिर काम पर वापस आने के लिए तैयार हैं। दीपिका जल्द ही फिल्म 'कल्कि-2' की शूटिंग शुरू करेंगी। अभिनेता रणवीर की पत्नी दीपिका ने 8 सितंबर को एक बेटी को जन्म दिया है।
हाल ही में 'कल्कि 2898 एडी' की टीम ने एक वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस को बर्थडे विश किया गया। इस वीडियो में फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की शूटिंग के दौरान के कुछ सीन दिखाए गए हैं। इस वीडियो के अंत में कहा गया, ''जल्द ही फिल्म के सेट पर मिलते हैं।'' तो अब ये कन्फर्म हो गया है कि 'कल्कि 2898 एडी' के दूसरे पार्ट की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी और दीपिका भी प्रसव ब्रेक के बाद काम पर लौटेंगी।
दीपिका ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग की थी, लेकिन फिर उन्होंने ब्रेक ले लिया। दीपिका और रणवीर ने अपनी लाडली बेटी का नाम दुआ रखा है। अब प्रेग्नेंसी ब्रेक के बाद दीपिका दोबारा काम पर लौटेंगी। इसी बीच फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' पिछले साल जून महीने में रिलीज हुई थी। अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण, कमल हासन इस फिल्म की स्टारकास्ट थे, अब 'कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल दर्शकों के सामने आ रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे