Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 7 जनवरी (हि.स.)। बीएचईएल ने अपने वार्षिक दिवस पर उत्कृष्टता उत्सव का आयोजन किया, जहां प्रतिभावान कर्मचारियों को केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कंपनी के 'एक्सेल पुरस्कार' प्रदान किए। नई दिल्ली में हुए इस कार्यक्रम में कामरान रिजवी सचिव (भारी उद्योग), विजय मित्तल संयुक्त सचिव (भारी उद्योग), के. सदाशिव मूर्ति, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक बीएचईएल उपस्थित थे।
समारोह में केंद्रीय मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने बीएचईएल की विभिन्न इकाइयों के 161 कर्मचारियों से युक्त 31 टीमों को एक्सेल पुरस्कार प्रदान किए। इन पुरस्कारों में उत्कृष्टता पुरस्कार, उत्कृष्ट तकनीकी प्रकाशन पुरस्कार, अनुसंधान पुरस्कार, ग्राहक संतुष्टि पुरस्कार, उत्पादकता पुरस्कार, प्रतिबद्धता पुरस्कार तथा समाज सेवा पुरस्कार शामिल थे।
बीएचईएल की एक्सेल पुरस्कार योजना एक अनूठी पुरस्कार योजना है। इन पुरस्कारों के अंतर्गत प्रत्येक टीम को 35,000 रुपये से 2,40,000 रुपये तक के नकद पुरस्कार के साथ कुछ सुविधाएं दी जाती हैं। इस योजना में पुरस्कार विजेताओं के चयन हेतु एक वृहत आंतरिक जांच प्रक्रिया है तथा पुरस्कार विजेताओं का चयन बाहरी निर्णायक मंडल द्वारा किया जाता है।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने कहा कि बीएचईएल अपनी स्थापना के समय से ही राष्ट्र निर्माण और देश की अर्थव्यवस्था में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। बीएचईएल न केवल ऊर्जा और इनफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयासरत है बल्कि रक्षा और अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने इसरो के सफल चंद्रयान-3 मिशन में बीएचईएल की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। उन्होंने बीएचईएल की हिंदी पत्रिका अरुणिमा का भी विमोचन किया।
सचिव (भारी उद्योग) कामरान रिजवी ने कहा कि 2023-24 में बीएचईएल ने लगभग 78,000 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऑर्डर बुकिंग प्राप्त की है। यह कंपनी के सामर्थ्य और मजबूत मार्केट पोजिशन को दर्शाता है। उन्होंने कर्मचारियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता देने और नवाचार, ग्राहक संतुष्टि और सामाजिक सेवा को भी पुरस्कृत करने के लिए बीएचईएल प्रबंधन को बधाई दी।
कार्यक्रम की शुरुआत में बीएचईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के. सदाशिव मूर्ति ने कहा कि एक्सेल पुरस्कार कुछ चुने हुए सबसे समर्पित कर्मचारियों को पुरस्कृत और सम्मानित करने के लिए दिए जाते हैं जिन्होंने अपने कार्य क्षेत्र में बहुत ही प्रभावशाली ढंग से उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है। इनके प्रयासों व अभिनव दृष्टिकोण से लागत एवं साइकल टाइम में कमी आई, मैटीरियल की बचत हुई और गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला