एजेबीआरसीईएके प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा को ज्ञापन सौंपा
जम्मू, 7 जनवरी (हि.स.)। ऑल जम्मू बेस्ड रिजर्व कैटेगरी एम्प्लाइज एसोसिएशन कश्मीर (एजेबीआरसीईएके) के एक प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष सत शर्मा से मुलाकात की। एजेबीआरसीईएके के अध्यक्ष अनिल
एजेबीआरसीईएके प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा को ज्ञापन सौंपा


जम्मू, 7 जनवरी (हि.स.)। ऑल जम्मू बेस्ड रिजर्व कैटेगरी एम्प्लाइज एसोसिएशन कश्मीर (एजेबीआरसीईएके) के एक प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष सत शर्मा से मुलाकात की। एजेबीआरसीईएके के अध्यक्ष अनिल राधा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने स्थानांतरण नीतियों और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों से संबंधित शिकायतों का विवरण देते हुए एक ज्ञापन सौंपा। बैठक में डीडीसी चेयरमैन भारत भूषण, विधायक प्रो. घारू राम भगत, एससी मोर्चा अध्यक्ष नीलम लंगेह, पार्टी प्रवक्ता बलबीर राम रतन और एससी मोर्चा महासचिव गुलशन भगत समेत वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल हुए।

ज्ञापन में इस बात पर प्रकाश डाला गया कि जम्मू स्थित आरक्षित श्रेणी के कर्मचारी 15 वर्षों से अधिक समय से कश्मीर संभाग में सेवा दे रहे हैं। उनकी स्थानांतरण संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए 2022 में एक समिति के गठन के बावजूद ठोस नीति तैयार करने की दिशा में कोई महत्वपूर्ण प्रगति नहीं हुई है। कर्मचारियों ने अंतर-जिला/अंतर-मंडल स्थानांतरण नीति की आवश्यकता पर जोर दिया जिसमें कश्मीर में पांच साल की सेवा अवधि और उसके बाद उनके गृह जिलों में स्थानांतरण शामिल है।

इसके अतिरिक्त प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू स्थित आरक्षित श्रेणी के कर्मचारियों के लिए सुरक्षित आवास की मांग की जो पीएम पैकेज कर्मचारियों को प्रदान किए गए हैं। सत शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को अपने पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया और संबंधित अधिकारियों के समक्ष उनकी चिंताओं को उठाने का वचन दिया। शर्मा ने कहा भाजपा ने हमेशा कर्मचारियों के कल्याण को प्राथमिकता दी है और यह सुनिश्चित करने के लिए लगन से काम करेगी कि ठोस स्थानांतरण नीति के निर्माण और कार्यान्वयन सहित उनकी मांगों को समय पर संबोधित किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा