वाहन की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत
नालंदा,6 जनवरी (हि.स.)। हरनौत थाना क्षेत्र के रुपसपुर गांव के पास सोमवार को खेत से काम करके घर लौट रहे एक किसान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या बीस पर हुई। मालूम हो कि रुपसपुर से मुसहरी गांव तक एलिवेटेड रोड बना है।जि
वाहन की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत


नालंदा,6 जनवरी (हि.स.)। हरनौत थाना क्षेत्र के रुपसपुर गांव के पास सोमवार को खेत से काम करके घर लौट रहे एक किसान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या बीस पर हुई। मालूम हो कि रुपसपुर से मुसहरी गांव तक एलिवेटेड रोड बना है।जिसपर गाड़ियां सरपट दौड़ती है।इस रोड पर खासकर चढ़ने एवं उतरने वक्त गाड़ियों की रफ्तार काफी तेज रहती है। इसी क्रम में रूपसपुर गांव के मुकेश चौधरी(52) घर से खेत के लिए निकले थे। शाम में घर लौटने के दौरान शॉर्टकट का रास्ता अपनाया और फोर लाइन को क्रॉस करने लगा इसी दौरान बिहार शरीफ तरफ से आ रही अज्ञात गाड़ी ने ठोकर मार दी और जख्मी हालत में छोड़कर भाग गया।

प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया कि गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि ठोकर लगने के बाद करिब 30 मीटर आगे फेंका गया । मृतक के पुत्र मनीष कुमार ने बताया किया दायां हाथ टूट गया और शरीर के सर समेत अन्य हिस्सों में काफी चोट लगा। उन्हें गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के लिए रेफरल अस्पताल कल्याण विगहा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

हरनौत थानाध्यक्ष मोहम्मद अबू तालिब अंसारी ने बताया कि घटना हुई। इलाज के दौरान मौत हो गई है।शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया गया है। हरनौत थाना में अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे