Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 6 जनवरी (हि.स.)।पलामू जिले के नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड स्थित ढे़ला गांव के श्मशान घाट की जमीन को भू माफियाओं से बचाने को लेकर ग्रामीण गोलबंद हो चुके हैं। ग्रामीणों ने श्मशान घाट की जमीन को सुरक्षित करने को लेकर सोमवार को पांकी विधायक डॉक्टर कुशवाहा शशि भूषण मेहता से मिलकर गुहार लगाई। विधायक को जमीन से जुड़े कागजात एवं मांग पत्र सौंपा। इसके पूर्व ग्रामीणों के द्वारा लेस्लीगंज थाना प्रभारी एवं अंचलाधिकारी को जमीन से जुड़े मामले से अवगत कराया गया था।
ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि अंचलाधिकारी की एक रिपोर्ट के अनुसार ढेला गांव के खाता संख्या 164 प्लॉट संख्या 366 में श्मशान घाट के नाम पर 77 डिसमिल जमीन है। जिसे गांव के क्यूम अंसारी के जरिये फर्जी तरीके से बेचने एवं अवैध कब्जा का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक ने तत्काल दूरभाष पर ही अंचलाधिकारी सुनील कुमार सिंह से बात की। उन्होंने ढेला गांव के श्मशान घाट की जमीन का सीमांकन कराने का निर्देश दिया। वहीं फर्जी तरीके से जमीन का कागज बनाकर श्मशान घाट की जमीन से जालसाजी करने वलों पर प्राथमिकी दर्ज करने का भी निर्देश दिया है। इस संबंध में विधायक ने अंचलाधिकारी से पत्राचार भी किया।
विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्थ किया है कि वे श्मशान घाट की जमीन को लूटने नहीं देंगे। ढेला गांव के श्मशान घाट की जमीन आम लोगों की था, और रहेगी। जरूरत पड़ी तो इसे लेकर सड़क से सदन तक आवाज बुलंद की जाएगी।
मौके पर कुराइन पतरा पंचायत के मुखिया पति वीरेंद्र कुमार, ढेला गांव के ग्रामीण जोखन भुइयां, बहादुर राम, मंदीप श्रीवास्त, भुनु भुइयां, प्रदीप साव, संकेत सिन्हा, रितेश वर्मा, सरयू ठाकुर, गुलाब राम, उमेश रवि, प्रिस कुमार, महेंद्र राम, दिलीप राम, हलचल भुईयां, सुजीत ठाकुर, रामजी भुईयां डब्लू रवि सहित अनेको ग्रामीण शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार