Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 6 जनवरी (हि.स.)। झालसा रांची के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रसिकेस कुमार के मार्गदर्शन में सोमवार को नालसा के जरिये संचालित 90 दिवसीय ’आउटरीच अभियान पर जुरदाग पंचायत, सीलादोन पंचायत और आवासीय बालिका उच्च विद्यालय कुंदी में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम लगातार 90 दिनों तक लगातार चलता रहेगा। इस अभियान में बच्चों के शिक्षा से जुड़े अधिकार, डायन प्रथा, वृद्धा, विधवा पेंशन से संबंधित मामलों की जानकारी दी गई। डालसा के पीएलवी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए डायन प्रथा से संबंधित जुड़े अधिकार और इससे पीड़ित परिवार को सूचित करने का सही तरीका एवं जगह के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि डायन शब्द कहकर किसी भी व्यक्ति को प्रताड़ित करना कानूनन अपराध है। इससे पीड़ित परिवार यदि थाने में सूचित करता है, तो उस व्यक्ति को सजा एवं जुर्माना दोनों हो सकता है। साथ ही वृद्धा एवं विधवा पेंशन योजना के बारे में और विद्यालय के बच्चों को उनके शिक्षा के अधिकार तथा कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। यह जानकारी डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर द्वारा दी गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा