Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। सचेण्डी थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 वर्षीय किशोरी के साथ गांव के दबंग युवक ने छेड़छाड़ की है। वहीं जब किशोरी की मां ने विरोध किया तो आरोपित और उसके पिता ने गाली गलौज के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपितों ने पीड़िता के घर घुसकर उसकी दूसरी बहन का सिर फोड़ दिया। घटना का शिकार हुए पीड़ित परिवार ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
थाने पहुंच कर पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी 12 साल की बेटी नल से पानी भरने गई थी। वहीं पर गांव में रहने वाला मोहित नाम का दबंग पहुंचकर किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने लगा। हालांकि उसे ऐसा करते हुए बाकी लोगों ने भी देखा, लेकिन किसी ने भी उसे मना करने की जहमत नहीं उठाई। बेटी की आवाज सुनकर उसकी माँ भी पहुंचकर आरोपित की इस घटिया हरकत का विरोध करने लगी तो आरोपित का पिता घर से बाहर निकलकर आते ही उनकी बेटी के साथ मारपीट करने लगा। काफी देर तक चली बहस के बाद आरोपितों ने पीड़िता के घर में घुसकर घर में मौजूद दूसरी बेटी के साथ भी मारपीट करनी शुरू कर दी, जिससे उसका सिर फूट गया। जब ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया तो आरोपित बाप बेटे मौके से भाग निकले।
इस मामले को लेकर सचेण्डी थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि पीड़िता के द्वारा की गई शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दबिशें देनी भी शुरू कर दी है। जल्द से जल्द दोनों काे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap