Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.)। कौशल और संयम के उल्लेखनीय प्रदर्शन में मौजूदा एशियाई चैंपियन वरुण तोमर ने 67वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता (एनएससीसी) में सीनियर और जूनियर पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल दोनों खिताब हासिल किए। देश की राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित प्रतियोगिता में 21 वर्षीय सेना निशानेबाज ने महत्वपूर्ण क्षणों में अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए चमक बिखेरी।
सीनियर फाइनल में धीमी शुरुआत के बावजूद वरुण ने नाटकीय ढंग से अपना पहला राष्ट्रीय खिताब जीता, और अपने साथी प्रद्युम्न सिंह को केवल 0.8 अंकों के मामूली अंतर से हराया। राजस्थान के दावेदार आकाश भारद्वाज ने कांस्य पदक जीता। कुछ ही समय बाद, वरुण ने जूनियर फ़ाइनल में अपनी जीत दोहराई, धीमे शुरुआती दौर से उबरते हुए अंततः 21वें शॉट के बाद उत्तर प्रदेश के रजत पदक विजेता निखिल सरोहा को पीछे छोड़ दिया।
चिराग शर्मा ने 24 राउंड के बाद 14 वर्षीय देव प्रताप को 1.3 अंकों से हराकर यूपी-प्रभुत्व वाले युवा फाइनल का नेतृत्व किया। पदक तालिका में हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र ने क्रमशः 23, 22 और 13 स्वर्ण पदकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, जो राष्ट्रीय पिस्टल स्पर्धाओं में उनकी उपस्थिति को रेखांकित करता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय