Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 6 जनवरी (हि.स.)। उरुग्वे के खिलाड़ी मैथियास एकुना शनिवार को इक्वाडोर के अंबाटो में मृत पाए गए, उनके क्लब मुशुक रूना ने सोशल मीडिया पर कहा कि प्रारंभिक मेडिकल रिपोर्ट में इसे आत्महत्या का मामला माना गया है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 2025 सीज़न से पहले इक्वाडोरियन सीरी ए टीम में शामिल हुए एकुना, अपने पूर्व साथी द्वारा शारीरिक और मनोवैज्ञानिक दुर्व्यवहार के आरोपों के बाद जांच के दायरे में थे।
मुशुक रूना ने फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, खिलाड़ी मैथियास एकुना के शव की जांच से प्राप्त प्रारंभिक मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, यह आत्महत्या का मामला माना जा रहा है। हम इस खबर से बहुत सदमे में हैं और हम इस कठिन समय में उनके परिवार और प्रियजनों के साथ अपनी एकजुटता दोहराते हैं।
उरुग्वे फुटबॉल एसोसिएशन ने सोशल मीडिया पर जारी एक बयान में कहा कि उन्हें 32 वर्षीय खिलाड़ी की मौत पर गहरा दुख है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे