Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 06 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने डिमा हसाओ जिले के उमरांग्शु के असम-मेघालय सीमा पर स्थित असम कोयला खदान में हुए हादसे के चलते खान में फंसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिया है।
साथ ही मुख्यमंत्री ने घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक, जिला आयुक्त और मंत्री कौशिल राज्य को तत्काल पहुंचाने का भी निर्देश दिया है।
उल्लेखनीय है कि उमरांग्शु स्थित 300 फुट हरी असम कोयला खदान में खनन कार्य के दौरान आज अचानक पानी भर गया, जिसके चलते खान के अंदर काम कर रहे श्रमिक फंस गये। बताया गया है कि खान में फंसे श्रमिकों की संख्या 10 से 15 के आसपास हो सकती है। खान में लगभग 100 फुट पानी भर गया है। श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय