Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 6 जनवरी (हि.स.)। संस्कार भारती महानगर इकाई की ओर से बहादराबाद स्थित वात्सल्य वाटिका में बच्चों को अपशिष्ट प्रबंधन के विषय में जानकारी दी गयी। बच्चों को बताया गया कि कैसे पारिस्थितिकी तंत्र की बेहतरी में हम अपना योगदान दे सकते हैं। लैंडफिल में जाने वाले कूड़े कचरे को कम करने के लिए उनसे पुनः चक्रण के द्वारा हस्तशिल्प और सजावटी सामान बनाने में बच्चों को व्यस्त रख सकते हैं। बच्चों को वेस्ट प्रोडक्ट से सजावटी उपकरण बनाने की ट्रेनिंग दी गई। इस कार्य में बच्चों ने बहुत रुचि दिखाई और बहुत ही सुंदर कलाकृतियां तैयार की।
बच्चों को उत्तराखंड की लोक कला ऐपण के विषय में प्रांतीय मातृ शक्ति सह संयोजिका ज्योति भट्ट और चित्रकला संयोजक जय गुप्ता द्वारा ऐपण कला के गुणों को सिखाया गया। बच्चों को चित्रकला सह संयोजक रवि तिवारी द्वारा पेपर क्रॉफ्ट का हुनर सिखाया गया। बच्चों ने भी बहुत ही उत्साह के साथ इस प्रशिक्षण का आनंद लिया और अपनी कला को निखारते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के आयोजन में रेखा सिंघल ,सुनील कुमार, राकेश मालवीय, करण सिंह सैनी, कमल सैनी, मनीष त्रिपाठी, सुरेश सिंघल, डीके चौहान, मयंक वह इकाई मंत्री संतोष साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला