Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 06 जनवरी(हि.स.)। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पलासी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 8 बैरिया गांव में सोमवार दोपहर पैसे के लेनदेन को लेकर हुए आपसी विवाद में 32 वर्षीय युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।घटना के बाद आनन फानन में परिजनों के द्वारा इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां गंभीर स्थिति में चिकित्सक के द्वारा बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
घायल युवक का पूर्णिया अस्पताल में गंभीर स्थिति मे इलाज जारी है।घायल में पलासी पंचायत के वार्ड आठ निवासी 32 वर्षीय मोहम्मद अब्बास पिता कुद्दुस बताया जा रहा है। घटना के जानकारी मिलते ही फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा , नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ व कई बिंदुओ पर जांच पड़ताल किया। पुलिस के द्वारा घटना में शामिल आरोपित के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। घटना आपसी रंजिश और रुपये लेनदेन का मामला परिजनों द्वारा बताया जा रहा है।
परिजनों के अनुसार मोहम्मद अब्बास सोमवार दोपहर घर में सोया हुआ था। इसी बीच आपसी रंजिश और पैसे के लेनदेन को लेकर पड़ोस के ही सोनू पिता मोहम्मद हारून दो अन्य सहयोगी के साथ घर में घुसकर गोली मारकर निकल गया, जहां अब्बास गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के द्वारा मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि गोलीकांड में 32 वर्षीय युवक के घायल मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर