हरसिद्धि में मुक्त कराई गई नाबालिक लड़की को पुलिस ने परिजनो को सौपा 
-लड़की को तीन दिनों से एक बीरान पड़ी घर में रखा गया था बंधक बनाकर पूर्वी चंपारण,06 जनवरी (हि.स.)।हरसिद्धि में पुलिस के द्वारा मुक्त कराई गई नाबालिक लड़की को पुलिस ने उसके परिजन के हवाले सौपा है। हरसिद्धि ब्लॉक के समीप स्थित एक बंद पड़े पेट्रोल पंप क
प्रतीकात्मक तस्वीर


-लड़की को तीन दिनों से एक बीरान पड़ी घर में रखा गया था बंधक बनाकर

पूर्वी चंपारण,06 जनवरी (हि.स.)।हरसिद्धि में पुलिस के द्वारा मुक्त कराई गई नाबालिक लड़की को पुलिस ने उसके परिजन के हवाले सौपा है। हरसिद्धि ब्लॉक के समीप स्थित एक बंद पड़े पेट्रोल पंप के पीछे एक दो मंजिला एस्बेस्टस के घर में उक्त नाबालिक लड़की को बंद कर रखा गया था। जो चरवाहे को देख आवाज दी। चरवाहे ग्रामीणों को बताया।

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच घर का ताला खुलवाकर लड़की को मुक्त कराया। इस दौरान लड़की घर के बाहर ताला लगाया हुआ था। लड़की का एक वीडियो हुआ है, जिसमें लड़की ने अपने ही पिता व बहनोई पर बंधक बनाकर रखने व खाना नहीं देने का आरोप लगा रही है, जो गहन जांच का विषय है। इधर मुक्त कराई गई लड़की से पुलिस ने गहन पूछताछ की। साथ ही उसके परिजन को बुलाकर मामले की तहकीकात किया।

अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि समझबुझाकर लड़की को परिजन के हवाले किया गया। साथही उन सब को हिदायत भी दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार