Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 6 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमार स्वामी ने विशेष इस्पात के लिए पीएलआई योजना के दूसरे दौर का शुभारंभ किया। इस याेजना काे पीएलआई योजना 1.1 कहा गया है। यह योजना आगामी वित्त वर्ष 2025-26 से वित्त वर्ष 2029-30 तक लागू की जाएगी।
सोमवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयाेजित कार्यक्रम में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और उद्योग जगत के प्रमुख माैजूद रहे। इस
माैके पर केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस योजना की लॉन्चिंग की। इसके माैके पर अपने संबोधन में मंत्री कुमारस्वामी ने कहा कि इस्पात मंत्रालय ने पांच उत्पाद श्रेणियों के लिए विशेष इस्पात के लिए पीएलआई योजना 1.1 शुरू की है, जो मौजूदा पीएलआई योजना के समान है। उन्होंने कहा कि इसको उद्योग के प्रतिभागियों के मंत्रालय से छूट के अनुरोध के बाद आगे बढ़ाया गया है, ताकि उनकी भागीदारी को सक्षम बनाया जा सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि उद्योग ब्रांड इंडिया में निवेश करने और उसे मजबूत बनाने, आयात कम करने और भारत को वैश्विक इस्पात महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए सक्रिय रूप से भाग लेगा। इस्पात मंत्रालय के मुताबिक ‘पीएलआई योजना 1.1’ 6 जनवरी से लेकर 31 जनवरी, 2025 तक खुली रहेगी।
मंत्रालय के मुताबिक विशेष इस्पात के लिए पीएलआई योजना में किए गए बदलाव घरेलू उत्पादन को मजबूत करने, नवाचार को बढ़ावा देने और आयात कम करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर