पूर्व प्रधानमंत्री  देवगौड़ा ने  देवघर-बासुकीनाथ में की  पूजा-अर्चना  
दुमका, 6 जनवरी (हि.स.)।पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा सोमवार को बाबानगरी देवघर पहुंचे। यहां उन्हाेंने प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्हाेंने भगवान भाेलेनाथ से देश के बेहतर भविष्य की कामना की। पूजा के बाद वे दुमका स्थ
आरती करते पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा


दुमका, 6 जनवरी (हि.स.)।पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा सोमवार को बाबानगरी देवघर पहुंचे। यहां उन्हाेंने प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इस अवसर पर उन्हाेंने भगवान भाेलेनाथ से देश के बेहतर भविष्य की कामना की। पूजा के बाद वे दुमका स्थित बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचे। जहां विधि-विधान से फौजदारी दरबार बाबा बासुकीनाथ में पूजा अर्चना किया। इस दौरान पूर्व पीएम को पंडा पुरोहितों ने षोडशोपचार विधि से कामना ज्योतिर्लिंग एवं मैया पार्वती के गर्भ गृह में दर्शन पूजन कराया। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री ने झारखंड वासियों सहित समस्त देशवासियों के जनकल्याण के लिए भोलेनाथ की आरती कर कामना किया।

पूर्व प्रधानमंत्री के बासुकीनाथ मंदिर पहुंचने पर प्रशासन की ओर से मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद थी। मंदिर परिसर की साफ- सफाई करवा कर पूजा के समय मंदिर को पूरी तरह से श्रद्धालुओं से खाली करवा दिया गया था, जिससे की उनकी सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई चूक न हो। जिला प्रशासन की टीम ने पूर्व पीएम की सुरक्षा के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का भी इंतजाम किया।

पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर में पूजा करने के बाद लोगों का अभिवादन किया। बासुकीनाथ स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस में विश्राम करने के बाद सड़क मार्ग से पुनः बाबाधाम, देवघर की ओर प्रस्थान कर गये। दुमका पहुंचने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। बढ़ती उम्र के कारण वह व्हीलचेयर के सहारे मंदिर पहुंचे थे। उनसे मीडिया ने बात करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि उन्होंने बाबा बैद्यनाथ से देश के बेहतर भविष्य की कामना की। मालूम हो कि एचडी देवेगौड़ा वर्ष 1996 से वर्ष 1997 तक देश के 11वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं। वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार