Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को नई दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा और शहरी क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ नौवीं बजट-पूर्व परामर्श बैठक की। सीतारमण की अध्ययक्षता में आयोजित यह बैठक केंद्रीय बजट 2025-26 की तैयारी के संबंध में हुई।
बजट-पूर्व परामर्श बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी केंद्रीय बजट के बारे में ट्रेड यूनियनों के दृष्टिकोण को समझना था। इंफ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा और शहरी क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ यह विचार-विमर्श सरकार की वार्षिक बजट-पूर्व परंपरा का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य नीतियों को आकार देने और संसाधनों को प्रभावी ढंग से आवंटित करने के लिए विविध क्षेत्रों से इनपुट एकत्र करना है।
बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के साथ वित्त सचिव, आर्थिक मामलों के विभाग और निवेश एवं सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव, आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय तथा नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के प्रतिनिधियों सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इसके अलावा बैठक में भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार भी शामिल हुए।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को वित्त वर्ष 2025-26 का केंद्रीय बजट संसद में पेश करेगी। इस बजट से प्रमुख आर्थिक चुनौतियों का समाधान करने और विकास को बढ़ावा देने की उम्मीद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर