Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-जन्मभूमि मामले में मुस्लिम पक्ष ने सुनवाई स्थगित करने की मांग की
प्रयागराज, 06 जनवरी (हि.स.)। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा व शाही ईदगाह परिसर की एकादशी पर परिक्रमा करने की अनुमति दिए जाने की मांग पर मुस्लिम पक्ष को आपत्ति दाखिल करने का निर्देश दिया है। श्री कृष्ण जन्म भूमि के एक पक्षकार आशुतोष पांडे ने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर परिक्रमा की अनुमति देने की मांग की है।
दूसरी ओर जन्मस्थान विवाद मामले में मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में वरशिप एक्ट पर दिए गए आदेश का हवाला देते हुए सुनवाई स्थगित करने की मांग की है। जबकि हिन्दू पक्ष ने इसका विरोध किया। हिन्दू पक्ष की दलील थी कि विवादित परिसर एएसआई से संरक्षित है। इस मामले में वरशिप एक्ट लागू नहीं होता है। इसलिए सुनवाई की जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम आदेश पारित करने पर रोक लगाई है, सुनवाई पर कोई रोक नहीं लगाई है। इस पर न्यायाधीश ने सभी संशोधन अर्जियों पर सुनवाई के लिए 16 जनवरी की तिथि नियत की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामानंद पांडे