Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मैड्रिड, 6 जनवरी (हि.स.)। कोपा डेल रे के तीसरे दौर में रविवार को दो और उलटफेर देखने को मिले, जिसमें ला लीगा की टीमें निचली लीग की प्रतिद्वंद्वी टीमों से हार गईं।
दूसरे डिवीजन की एल्चे ने शीर्ष स्तर की लास पालमास के खिलाफ घरेलू मैदान पर 4-0 से जोरदार जीत दर्ज की, जिसमें घरेलू टीम ने शुरू से अंत तक दबदबा बनाए रखा और हाफटाइम के स्ट्रोक पर रोड्रिगो मेंडोजा के गोल से बढ़त हासिल की। इसके बाद एल्चे ने ब्रेक के बाद डेविड एफ़ेंग्रुबर, जोस सेलिनास और निकोलस फ़र्नांडीज़ के गोल की मदद से शानदार जीत दर्ज कर अंतिम-16 में प्रवेश किया।
तीसरे दर्जे की ओरेंस ने दो बार पीछे से वापसी की और फिर ला लीगा के सबसे निचले क्लब वलाडोलिड को 3-2 से हरा दिया।
राउल मोरो और सेलिम अमाल्लाह ने पहले हाफ में दो बार वलाडोलिड को आगे किया, लेकिन जैरो नोरिएगा और जेरिन रामोस ने गोल कर अपनी टीम को बराबरी दिला दी और फिर एंजेल सांचेज ने ब्रेक के सात मिनट बाद घरेलू टीम के लिए विजयी गोल किया।
सेल्टा विगो भी नॉकआउट होने के करीब था, क्योंकि यह रेसिंग सैंटेंडर से 2-1 से पीछे था, हालांकि जब सामान्य समय के सिर्फ़ चार मिनट बचे थे, रेसिंग ने आत्मघाती गोल कर लिया और फिर उसके बाद अल्फ़ोन ने 92वें मिनट में गोल कर सेल्टा विगो को 3-2 से जीत दिला दी।
अन्य मैचों में लेगनेस ने दूसरे डिवीजन के संघर्षशील कार्टाजेना के खिलाफ 2-1 से जीत हासिल की।
रियल सोसिएदाद ने दूसरे हाफ में मिकेल ओयारज़ाबल और ब्राइस मेंडेज़ के गोल की बदौलत तीसरे स्तर के पोनफेराडिना पर 2-0 से आसान जीत दर्ज की।
शनिवार को, एफसी बार्सिलोना ने चौथे स्तर के बारबास्ट्रो को 4-0 से हराया, जबकि खिताबधारी एथलेटिक बिलबाओ ने यूडी लॉग्रोन्स को पेनल्टी शूटआउट में शिकस्त दी। वहीं, टलेटिको मैड्रिड ने मार्बेला के खिलाफ 1-0 से जीत हासिल की। सेविला ने दूसरे डिवीजन के लीडर अल्मेरिया को 4-1 से हराया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे