Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इटानगर, 06 जनवरी (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश की नाहरलगुन पुलिस ने अपना ऑपरेशन डॉन 2.0 को जारी रखते हुए ड्रग्स तस्करों पर कार्रवाई की और एक तस्कर को गिरफ्तार किया, साथ ही बड़ी संख्या में कैनबिस भी जब्त किया।
नाहरलागुन के पुलिस अधीक्षक मिहिन गाबो ने आज बताया कि पुलिस ने रविवार को एक अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्कर के संबंध में विश्वसनीय खुफिया जानकारी पर कार्रवाई की, जिस पर असम से गांजा लाने और इसे राजधानी क्षेत्र (आईसीआर) में स्थानीय युवाओं को बेचने का संदेह है।
उसे भागने या तस्करी के सामान को ठिकाने लगाने से रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई करते हुए एसपी मिहिन गाबो के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने छापेमारी की। नाहरलगुन के जी-सेक्टर स्थित संदिग्ध के आवास पर पुलिस टीम पहुंची। पहुंचने पर, संदिग्ध स्टीफन गुंगटे (25) को उसके घर के बाहर पाया गया। टीम ने परिसर को सुरक्षित कर लिया और कार्यकारी मजिस्ट्रेट, ईएसी नाहरलगुन खोड़ा बाथ को तलाशी अभियान की निगरानी के लिए बुलाया गया।
तलाशी के दौरान आरोपित के पास मौजूद काले हैंडबैग से 56.8 ग्राम वजनी चार पाउच गांजा बरामद हुआ। उसके आवास की बाद में ली गयी तलाशी में 1055 ग्राम वजन वाली संदिग्ध भांग के 81 पाउच और 250 खाली प्लास्टिक पाउच मिले, जो आगे वितरण की तैयारी का संकेत देते हैं।
मजिस्ट्रेट और गवाहों की उपस्थिति में एनडीपीएस अधिनियम के अनुसार कुल 1111.8 ग्राम गांजा जब्त और सील कर दिया गया। आरोपित स्टीफन गुंगटे (25, जी-सेक्टर, नाहरलगुन) को हिरासत में ले लिया गया। एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और कानूनी कार्यवाही चल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी