Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 06 जनवरी (हि.स.)। नगांव से कांग्रेस सांसद प्रद्युत बरदलै ने सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा पर बड़े निर्माण परियोजनाओं के आवंटन में पक्षपात का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर, मेडिकल कॉलेज और अन्य बुनियादी ढांचा विकास कार्यों के लिए केवल दो-तीन ठेकेदारों को लगातार चयनित किया जा रहा है। बरदलै आज असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।
मीडिया को संबोधित करते हुए बरदलै ने कहा कि यह चयनात्मक रवैया राज्य की परियोजना आवंटन प्रक्रिया में पारदर्शिता और जवाबदेही पर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल कुछ गिने-चुने ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने पर केंद्रित दिखती है, जबकि समग्र विकास को नजरअंदाज किया जा रहा है।
सांसद ने इस कथित पक्षपात को पूर्वोत्तर में स्वच्छ भारत मिशन-अर्बन (एसबीएम-यू) 2.0 की चर्चा करते हुए कहा कि 2021 से अब तक केवल 19 फीसदी आवंटित धनराशि जारी की गई है। बरदलै ने कहा कि इस प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी और धीमी धनराशि रिलीज के कारण कचरा प्रबंधन और बुनियादी ढांचे के विकास में बाधा पहुंची है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश