Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर-दुर्ग, 6 जनवरी (हि.स.)। दुर्ग जिला के भिलाई स्थित भिलाई स्टील प्लांट में आज फर्नेस-5 में ब्लाॅस्ट होने की वजह से हॉट मेटल बाहर बह गया है, जिसकी वजह से केबल जलकर राख हो गया है। घटना के बाद पूरे एरिया को सील कर दिया गया है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग को काबू में करने की कोशिश कर रही है। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की कोई खबर नहीं है।
कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार लीकेज की शिकायत के चलते ब्लास्ट फर्नेस 5 को बंद करने की तैयारी थी। शट डाउन लेकर इसे कैपिटल रिपेयर में लिया जाना था, इससे पहले ही हादसा हो गया। फर्नेस के नीचे का हिस्सा फटने की वजह से दहकता हुआ हॉट मेटल बाहर छटक गया, जिससे लोग भयभीत हो गए हैं। गनीमत रही कोई इसकी चपेट में नहीं आया। स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। भिलाई स्टील प्लांट के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि हॉट मेटल बाहर आने की वजह से भीषण आग लगी। बीएसपी प्रबंधन उच्चस्तरीय जांच की बात कहा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा