Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 6 जनवरी (हि.स.)। सुमित नागल का ऑकलैंड ओपन अभियान पहले ही दौर में समाप्त हो गया। सोमवार को पहले दौर के मुकाबले में उन्हें 20 वर्षीय एलेक्स मिशेलसन के खिलाफ 6-7 (8-10), 6-4, 6-2 से हार का सामना करना पड़ा।
नागल ने पहले सेट में दमखम दिखाया और छह सेट प्वाइंट बचाकर आखिरकार सेट अपने नाम कर लिया। हालांकि, दुनिया में 41वें नंबर के खिलाड़ी मिशेलसन ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा सेट जीतकर मैच बराबर कर दिया।
तीसरा सेट पूरी तरह से अमेरिकी खिलाड़ी के नाम रहा, जिन्होंने कई बेहतरीन शॉट लगाए, जिससे कई मौकों पर नागल की भी प्रशंसा हुई। हालांकि भारतीय खिलाड़ी निर्णायक गेम में 2-3 से बराबरी करने में सफल रहे, लेकिन मिशेलसन ने अपना दबदबा बनाए रखा और मैच को अपने नाम कर लिया।
इससे पहले विश्व में 96वें नंबर के खिलाड़ी नागल ने रविवार को शानदार खेल दिखाया था, उन्होंने फ्रांस के एड्रियन मानारिनो को सीधे सेटों में हराकर मुख्य ड्रॉ में अपनी जगह पक्की की थी।
भारतीय खिलाड़ी अब अपना ध्यान 12 जनवरी से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन पर लगाएंगे, जहां उनका लक्ष्य अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ ग्रैंड स्लैम प्रदर्शन (पिछले संस्करण में दूसरे दौर में जगह बनाना) को पीछे छोड़ना होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे