Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 6 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत
में एक महिला पुलिसकर्मी को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 20 हजार रिश्वत लेते हुए
गिरफ्तार किया है। केस से बाहर निकालने के लए रिश्वत की मांग की गई थी। आरोप है कि
पहले भी एक आरोपी को 15 हजार रुपए लेकर केस से बाहर कर चुकी थी।
एसीबी महिला हवलदार
को गिरफ्तार करने के बाद उसे पूछताछ व आगे की कार्रवाई के लिए दफ्तर ला रही है।
गोहाना
सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी कि सोशल मीडिया पर उसके
खिलाफ गंदी और अभद्र टिप्पणियां की गई हैं। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई
शुरू की थी।
मामले को जांच करने वाली हवलदार सरला ने कई लोगों पर कार्रवाई करते हुए
जांच में शामिल किया था। हवलदार सरला एक व्यक्ति को इस केस से बाहर निकालने क़े नाम
पर 15 हजार रुपए ले चुकी थी।
दूसरे व्यक्ति को भी केस से बाहर निकालने के नाम पर उसने
रिश्वत के लिए दबाव बनाया हुआ था। बार-बार रुपए की मांग किए जाने पर एक व्यक्ति ने
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को सूचना दी थी।
महिला
हवलदार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो रोहतक और सोनीपत की
एक संयुक्त टीम गठित की गई। सोमवार को व्यक्ति ने महिला हवलदार से संपर्क करके उसे
रुपए देने की बात कही।
महिला हवलदार ने उसे गोहाना में एक निजी अस्पताल के पास बुलाया।
निजी अस्पताल के सामने हवलदार सरला ने व्यक्ति से 20 हजार रुपए रिश्वत ली। इसी दौरान
एसीबी की टीम ने रेड करके उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना