अनूपपुर: नो इंट्री में खड़े ट्रैलर वाहन में लगी आग, नपा का फॉयर ब्रिगेड रहा खराब
अनूपपुर, 6 जनवरी (हि.स.)। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अनूपपुर-जैतहरी मार्ग स्थित बाल्मिक पेट्रोल पंप के पास नो इंट्री में खड़े ट्रेलर वाहन क्रमांक एमपी 65 एच 7577 में सोमवार को दोपहर में अचानक आग लग गई। तत्काल सूचना पुलिस सहित फॉयर बिग्रेड को दी गई।
ट्रैलर वाहन में जलता हुआ


अनूपपुर, 6 जनवरी (हि.स.)। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अनूपपुर-जैतहरी मार्ग स्थित बाल्मिक पेट्रोल पंप के पास नो इंट्री में खड़े ट्रेलर वाहन क्रमांक एमपी 65 एच 7577 में सोमवार को दोपहर में अचानक आग लग गई। तत्काल सूचना पुलिस सहित फॉयर बिग्रेड को दी गई। लेकिन नपा अनूपपुर के फॉयर ब्रिगेड खराब स्थिति में होने के कारण जैतहरी नपा से फॉयर ब्रिगेड को बुलाया गया, लेकिन तब तक ट्रैलर वाहन जलकर खाक हो गया था।

जानकारी के अनुसार हिन्दुस्तान पॉवर प्लांट से कोयला खाली कर जैतहरी मार्ग स्थित बाल्मिक पेट्रोल के पास नो इंट्री में सोमवार की दोपहर खड़ी थी। जहां अज्ञात कारणों से ट्रेलर वाहन में अचानक आग लग गई। जिसके बाद तत्काल सूचना पुलिस को दी गई। वाहन में आग लगने के कारण सडक़ पर जाम लग गया। जिसके बाद आसपास के लोगो ने सूचना तत्काल पुलिस सहित फायर बिग्रेड को दी गई। जहां पुलिस के पहुंचने पर ट्रैलर वाहन आग की लपटों से घिरी थी, जिसके बाद पुलिस ने जाम को खुलवाया गया। वहीं पुलिस को मौके पर ट्रैलर वाहन का चालक वा वाहन स्वामी नही मिले, ना ही आगजनी की सूचना थाने में दर्ज कराई गई।

नपा अनूपपुर की फायर बिग्रेड वाहन जर्जर

जानकारी के अनुसार नपा कार्यालय से लगभग 4 किमी दूरी स्थित बाल्मिक पेट्रोल पंप के पास खड़े वाहन में आग लगने तथा नपा अनूपपुर के फॉयर बिग्रेड को सूचना दिए जाने के बाद भी घंटो फॉयर बिग्रेड नही पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए जैतहरी नपा से फॉयर बिग्रेड वाहन को 14 किमी दूर से बुलाकर आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक आग की लपटो ने वाहन को पूरी तरह से जलाकर खाक कर दिया। जानकारी के अनुसार नपा अनूपपुर की फॉयर बिग्रेड की बैटरी बीते 15 दिनों से खराब पड़ी है, जहां आज की घटना पर फॉयर बिग्रेड को दूसरे वाहन से टोचन कर स्र्टाट किया गया था, लेकिन इसके पूर्व ही जैतहरी नपा की फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई, लेकिन तब तक टैलर वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला