Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 04 जनवरी (हि.स.)। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जेक सुलिवन 5-6 जनवरी को भारत का दौरा करेंगे। इस दौरान वे भारत के एनएसए अजीत डोभाल और विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर के साथ बैठक करेंगे। व्हाइट हाउस की ओर से विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गई है।
व्हाइट हाउस के अनुसार, दोनों देशों के एनएसए अपनी बैठक के दौरान अंतरिक्ष, रक्षा तथा रणनीतिक प्रौद्योगिकी सहयोग के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। साथ ही चीन के बांध प्रोजेक्ट तथा हिंद-प्रशांत व उससे परे साझा सुरक्षा प्राथमिकताओं पर भी अहम चर्चा होगी।
अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी एनएसए सुलिवन का दौरा बेहद अहम माना जा रहा है। अपनी यात्रा के दौरान जेक सुलिवन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (दिल्ली) का भी दौरा करेंगे, जहां वह युवा भारतीय उद्यमियों से मुलाकात करेंगे। साथ ही क्रिटिकल एंड इमर्जिंग विषय पर यूएस-इंडिया पहल के तहत हमारे नवाचार गठबंधन को मजबूत करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत द्वारा मिलकर उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों को रेखांकित करते हुए एक भाषण भी देंगे।
अपनी यात्रा के दौरान सुलिवन विदेश मंत्री एस जयशंकर और अन्य भारतीय नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय