Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 05 जनवरी (हि.स.)। मराठा नेता मनोज जारांगे पटिल के विरुद्ध बीड़ी जिले के केज पुलिस स्टेशन में मंत्री धनंजय मुंडे के विरुद्ध धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की गहन छानबीन केज पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
पुलिस के अनुसार बीड के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले के बाद आरोपितों को कड़ी सजा दिलाने के के लिए परभणी जिले में सर्वदलीय आंदोलन किया गया था। इसी आंदोलन में मराठा नेता मनोज जारांगे ने कहा था कि धनंजय मुंडे को हरामखोर कहते हुए कहा था कि धनंजय मुंंडे को खुलेआम घुमने नहीं देंगे। इसी व्यक्तव्य के आधार पर आज बीड के परली पुलिस स्टेशन में मनोज जारांगे पाटिल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह मामला तुकाराम बाबूराव आढाव नाम के शख्स ने परली पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया है। इस बीच संतोष देशमुख हत्याकांड में नाम आने के बाद धनंजय मुंडे मुश्किल में हैं। बताया जा रहा है कि मंत्री धनंजय मुंडे का मंत्री पद भी खतरे में है, और दिन पर दिन उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव