Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 5 जनवरी (हि.स.)। अम्बाला कैंट के खडगा स्पोर्ट्स स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण फिजिकल एवं मेडिकल टेस्ट
4 फरवरी से शुरू हाेकर 8 फरवरी तक चलेगा। इस भर्ती प्रक्रिया में हरियाणा के अम्बाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, पंचकुला और केन्द्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ के ऐसे पुरुष अभ्यर्थी, जो प्रथम चरण के कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन कॉमन परीक्षा में शॉर्टलिस्ट हुए हैं, भाग ले सकते हैं।
एक सरकारी प्रवक्ता ने रविवार काे बताया कि प्रथम चरण के सभी चयनित अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 20 दिसंबर 2024 को जारी कर दिए गए हैं। ऐसे सभी उम्मीदवार भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर उम्मीदवार लॉग इन आईडी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उन्हाेंने बताया कि इसी प्रकार से 9 फरवरी से 10फरवरी तक इसी स्थल पर दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल एवं चंडीगढ़ की अग्निवीर महिला अभ्यार्थियों की भी भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण हाेगा। इनके एडमिट कार्ड शीघ्र ही जारी किए जाएंगे। प्रवक्ता ने बताया कि किसी भी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में समस्या आती हैं तो मुख्यालय भर्ती कार्यालय अम्बाला के जानकारी कक्ष में प्रात: 10 बजे से दोपहर 2बजे के बीच में संपर्क कर सकता है,ताकि आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा