Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 5 जनवरी (हि.स.)। जिला सिरमौर के वन मंडल नाहन के तहत कोलर रेंज में 34 साल पुराने अवैध कब्जे को हटाने के लिए वन विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। यह कब्जा रिजर्व फॉरेस्ट डरडांवाला के कंपार्टमेंट-1 की 5.3 बीघा जमीन पर था।
वन विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर कब्जाधारी का मकान सील किया और छह ताले जड़े। इससे पहले विभाग ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेशों के पालन में नायब तहसीलदार माजरा से निशानदेही करवाई।
जानकारीअनुसार वन विभाग ने अवैध कब्जा हटाने के लिए कई नोटिस जारी किए, लेकिन कब्जाधारी ने इसे जिला अदालत और बाद में हाईकोर्ट में चुनौती दी। 3 अक्टूबर 2024 को हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कब्जा हटाने का निर्देश दिया। हालांकि, कब्जाधारी ने सुप्रीम कोर्ट से स्टे लिया, लेकिन 19 दिसंबर 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी। इसके बाद वन विभाग ने 3 जनवरी 2025 तक कब्जा खाली करने का अंतिम नोटिस दिया।
शनिवार को वन विभाग के आरओ वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने पुलिस बल की उपस्थिति में कार्रवाई पूरी की और 5.3 बीघा जमीन को अपने कब्जे में ले लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर