पनवेल में केमिकल कंपनी में आग लगने से सनसनी , कोई हताहत नहीं
मुंबई, 05 जनवरी (हि.स.)। नवी मुंबई में स्थित रसायनी एमआईडी में एक फार्मा कंपनी एसपीआर में रविवार शाम को अचानक आग लग जाने से सनसनी फैल गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही खोपोली नगर पालिका, पातालगंगा एमआईडीसी और रिलायंस कंपनी की फायर ब्रिगेड टीमें मौके पर
पनवेल में केमिकल कंपनी में आग लगने से सनसनी , कोई हताहत नहीं


मुंबई, 05 जनवरी (हि.स.)। नवी मुंबई में स्थित रसायनी एमआईडी में एक फार्मा कंपनी एसपीआर में रविवार शाम को अचानक आग लग जाने से सनसनी फैल गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही खोपोली नगर पालिका, पातालगंगा एमआईडीसी और रिलायंस कंपनी की फायर ब्रिगेड टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम जारी है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। इस घटना की छानबीन खोपोली पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

पुलिस के अनुसार फार्मा कंपनी एसपीआर में सौंदर्य प्रसाधनों के लिए कच्चे माल और दवाओं के लिए कच्चे माल का निर्माण किया जाता है। इस कंपनी में आज शाम को अचानक आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ीयां मौके पर पहुंची और मौके पर आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी मिली है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव