Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कुल्लू, 5 जनवरी (हि.स.)। बंजार के तांदी गांव में अभी आग की तपिश ठंडी भी नहीं हुई थी कि बंजार घाटी में बीती रात फिर से आग की घटना हुई है। समय रहते आग पर काबू न पाया गया होता तो आग साथ लगते घरों तक पहुंच सकती थी।
आग की घटना शनिवार रात बंजार के टील गांव में हुई जब पशु शाला में अचानक आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई। आग की लपटें देख गांव में अफरा तफरी मच गई। वहीं आग की सूचना मिलते ही जहां अग्निशमन कर्मी मौका पर पहुंच गए तो साथ हो
एसडीएम बंजार पंकज शर्मा, बीडीओ तथा हल्का पटवारी मौके पर पहुंच गए।
अग्निशमन विभाग ने ग्रामीणों की सहायता से शीघ्र ही आग पर काबू पा लिया तथा शेष घरों को जलने से बचा लिया। इस अग्निकांड में चार पशुशालाएं पूर्ण रूप से तथा एक आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई हैं। अग्निकांड में करीब 20 लाख रुपए की संपति के नष्ट होने का अनुमान है।
एसडीएम शर्मा ने बताया कि पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त प्रभावितों को 5 - 5 हज़ार प्रति परिवार तथा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त को 2 हज़ार रूपये की सहायता प्रदान की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह