श्री राम पावर प्लांट के खिलाफ ग्रामीणों ने की सभा, प्रदूषण को लेकर बवाल
रामगढ़, 5 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र अंतर्गत श्री राम पावर लिमिटेड फैक्ट्री से उत्पन्न समस्याओं से प्रभावित कुजू पूर्वी पंचायत और आस-पास के ग्रामीणों के जरिये तरवाटांड़ मैदान में रविवार को आम सभा किया गया। सभा की अध्यक्षता पा
आम सभा में शामिल लोग


रामगढ़, 5 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र अंतर्गत श्री राम पावर लिमिटेड फैक्ट्री से उत्पन्न समस्याओं से प्रभावित कुजू पूर्वी पंचायत और आस-पास के ग्रामीणों के जरिये तरवाटांड़ मैदान में रविवार को आम सभा किया गया।

सभा की अध्यक्षता पारो देवी और संचालन शबाना आजमी ने किया। बैठक में 12 सूत्री मांगों पर विचार विमर्श किया गया। इसमें वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने, पावर प्लांट से विद्युत आपूर्ति, स्थानीय बेरोजगारों को योग्यता अनुसार 70 प्रतिशत रोजगार मुहैया करवाना, प्रभावित पंचायत में विकास कार्य साथ ही साथ कार्य के अनुसार ट्रेनिंग की व्यवस्था करने, महीना में कम से कम एक बार चिकित्सा शिविर लगाना, शिक्षा के क्षेत्र में विकास के कार्य करना, पंचायत में एंबुलेंस देना, श्रीराम पावर प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित गाड़ियों के लिए पार्किंग व्यवस्था करना, फैक्ट्री के आसपास पौधरोपण करना, आरा कांटा से नया मोड़ तक तीन टाइम पानी छिड़काव करना, फैक्ट्री से प्रभावित क्षेत्र का फसल के नुकसान के बदले में उचित मुआवजा देना, फैक्ट्री में कार्य कर रहे मजदूरों का उचित मजदूरी देने मांग किया गया।

बैठक में अंचला देवी, पुष्पा देवी, प्यारी देवी, गीत देवी, पानो देवी, मान्य देवी, पारो देवी, अहिल्या देवी, संजू कुमारी, अनिता कुमारी, अनु कुमार, फुल कुमारी देवी, संजू देवी, बसंती देवी, रेणु देवी, ममता देवी, दुलारी कुमारी, उर्मिला देवी, संजू देवी, लाजवंती देवी, पिंकी देवी, प्रेम कुमार, गुलाम सरवर, अशोक कुमार, कुलदीप महतो, दिलीप महतो, गणेश महतो, पंचित महतो, फिरंगी महतो, बादल कुमार, शंभूलाल ठाकुर आदि शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश