अनियंत्रित डम्पर ने अधेड़ को रौंदा, मौत
अनियंत्रित डम्पर ने अधेड़ को रौंदा, मौत
अनियंत्रित  डम्फर  ने अधेड़ को रौंदा, मौत


सुल्तानपुर, 5 जनवरी (हि.स.)। कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित पलहीपुर गांव में डंपर की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गयी। आक्रोशित ग्रामीण कुड़वार हलियापुर मार्ग स्थित पैगापुर के पास सड़क जाम कर दिया। मौके से चालक फरार हो गया।

शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पलहीपुर निवासी सतनाम(50) पुत्र बैजनाथ को एक अनियंत्रित डंपर ने रविवार की सुबह रौंद दिया। आक्रोशित ग्रामीण कुड़वार हलियापुर मार्ग स्थित पैगापुर के पास सड़क जाम किया। घटना के बाद घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लोगों का जमावड़ा लग गया। सीओ सिटी प्रशांत सिंह ने बताया कि लोगों को समझा बुझाकर रास्ता खुलवा दिया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

पुलिस ने शव को घटना स्थल से उठाकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। मौके पर एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, सीओ सिटी प्रशांत सिंह के साथ नगर कोतवाली पुलिस व प्रभारी निरीक्षक कुड़वार चंद्र भान वर्मा, बंधुआ कला विजय सिंह, धम्मौर ज्ञान चंद्र शुक्ला रहे मौजूद।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता