Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-28 दिसंबर को सीतामढ़ी से चुराए थे बाइक
पूर्वी चंपारण,05 जनवरी (हि.स.)।जिले के तुरकौलिया थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान चोरी के बाइक के साथ दो चोर को पकड़ा है। पकड़ा गया चोर नेपाल के रहने वाले है। मामले में तुरकौलिया थाना के दारोगा राजकुमार के आवेदन पर एफआईआर दर्ज किया गया है।पकड़े गये चोरो की पहचान नेपाल के सरलाही जिला के बेलरा गांव के मिथलेश यादव व रामप्रवेश साह है, जबकि एक चोर भागने में सफल रहा है, जाे पहचान नेपाल के बसवीटा के पन्नालाल साह के पुत्र ब्रज मोहन साह के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देशानुसार देर रात तुरकौलिया चौक पर दारोगा राजकुमार व पुलिस बल के द्वारा सघन वाहन की जा रही थी। इसी दौरान अरेराज की ओर से एक बाइक पर तीन युवक आ रहे थे। जिसे पुलिस बल रुकने के इशारा किया। बाइक से तीनों युवक भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया। सड़क किनारे बाइक असंतुलित होकर गिर गई। जिसमें दो युवक पकड़े गए, जबकि एक फरार हो गया।
पकड़े गए युवक ने बताया कि पकड़ा गया बाइक वे तीनों सीतामढ़ी जिले के सहीयारा थाना के मैदह के रहने वाले धरिक्षण कुमार के घर से 28 दिसंबर की रात चुराए थे। जिसे बेचने वे आए थे। वे सब बोर्डर इलाके से बाइक चोरी कर खरीद बिक्री का काम करते है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर पकड़े गए दोनो चोर को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार