Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सहरसा, 05 जनवरी (हि.स.)।
सहकारिता कार्यालय के समीप पैक्स प्रबंधक संघ बिहार सहरसा शाखा की बैठक हुई।
जिलाध्यक्ष श्यामानंद सादा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कुछ नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों व प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी की मिलीभगत से पैक्स प्रबंधकों को हटाए जाने की साजिश की निंदा की गई। उपस्थित पैक्स प्रबंधकों ने कहा कि यह वर्ष 2023 में दिए गए विभागीय निर्देश की अवहेलना है। जबकि विभाग द्वारा पैक्स प्रबंधक के त्यागपत्र दिए जाने के बाद ही रिक्त स्थान पर नियोजन का निर्देश दिया गया है। कहा कि दस वर्षों से कार्यरत तेलहर पैक्स प्रबंधक, नादो पैक्स प्रबंधक समेत कई लोगों को हटाए जाने और मोटी रकम लेकर बहाली किए जाने की साजिश चल रही है। इनलोगों ने जिला सहकारिता पदाधिकारी व जिलाधिकारी से इस मामले में हस्तक्षेप कर विभागीय निदेश के अनुरूप पैक्स प्रबंधकों को हटाए जाने और नई बहाली पर रोक का आग्रह किया है।
पैक्स प्रबंधकों ने कहा कि न्यायोचित कार्रवाई नहीं होने पर पैक्स प्रबंधक संघ आंदोलन के लिए मजबूर होगा। मौके पर संघ के उपाध्यक्ष संजय यादव, सचिव राजकुमार साह, उग्रनारायण यादव, ब्रजेश कुमार, बीरेंद्र यादव, रोशन कुमार, रंजीत कुमार, पवन यादव आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार