Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धेमाजी (असम), 05 जनवरी (हि.स.)। धेमाजी जिले के सिलापथार स्थित चिलासुति गांव पंचायत के आर्ची मज़रबाड़ी गांव में ताकाम दारिग ऑपृन का पांचवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में 52 सदस्यीय केंद्रीय समिति के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ क्षेत्रीय समितियों के सदस्य भी उपस्थित रहे।
दिनभर चले इस आयोजन की शुरुआत समर्पण समिति के अध्यक्ष गुणाधर दारिद्र के नेतृत्व में सामूहिक सफाई कार्यक्रम से हुई। इसके बाद केंद्रीय समिति के प्रमुख सलाहकार प्रतिनाथ दारिक ने वृक्षारोपण किया, केंद्रीय समिति के सचिव मनोज दारिग ने स्मृति तर्पण किया और केंद्रीय समिति के अध्यक्ष वैद्यनाथ दारिग ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद एक सार्वजनिक सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कबांग के अध्यक्ष ने किया और सहायक सचिव बाबुल दारिग ने बैठक को संभाला। इस अवसर पर ऑपृन से जुड़े कई विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया, जिनमें अमरपुर बर्गुली प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक देवकांत दारिग, जोनाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य परमानंद दारिग, काशीनाथ सर्वोदय हाई स्कूल के सहायक शिक्षक गुणाधर दारिग और शिवसागर जिले के दिसांगमुख गांव पंचायत के अंतर्गत मामल गढ़-भागा प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक वैद्यनाथ दारिग जैसे लोग शामिल थे।
इसके बाद, कार्यक्रम के अंतर्गत ताकाम दारिग औरों कबांग के उत्पत्ति और भविष्य की कार्य योजनाओं पर चर्चा की गई। फणीधर दारिग ने दारिग वंश की उत्पत्ति और भविष्य के कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि, परमानंद दारिग ने दारिग वंश के इतिहास पर विस्तार से अपने विचार प्रस्तुत किए। इस आयोजन में स्थानीय गायकों और कलाकारों ने गीत-संगीत के द्वारा वातावरण को जीवंत किया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश