Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उज्जैन, 5 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव रविवार सुबह 07:30 बजे उज्जैन में दूध तलाई स्थित गुरुद्वारा साहिब पहुंचे और यहां पर निशान साहिब सेवा मे सम्मिलित हुए, इस अवसर पर सिख समाज के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे|
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने गुरुद्वारा साहिब में गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष माथा ठेका और गुरु अरदास में सम्मिलित हुए। गुरु गोविंद सिंह के चार साहिब जादो की वीरता को स्कूल शिक्षा पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने पर सिख समाज ने मुख्यमंत्री डॉ यादव का आभार माना। इस अवसर पर सिख समाज के प्रतिनिधियों द्वारा सरोफा भेंट कर मुख्यमंत्री डॉ यादव का सम्मान और अभिनंदन किया गया।
इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा,सभापति कलावती यादव,सिख समाज के सुरेंद्र सिंह अरोड़ा, ग्रंथि चरण सिंह गिल, इकबाल सिंह गांधी भी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल