मागम अपर चेरहर में गैस सिलेंडर विस्फोट में शेड हाउस नष्ट हो गया
जम्मू,, 5 जनवरी (हि.स.)। मागम अपर चेरहर में एजाज अहमद शेख के शेड हाउस को गैस सिलेंडर विस्फोट ने पूरी तरह नष्ट कर दिया। इस घटना से परिवार संकट में पड़ गया, क्योंकि दमकल विभाग व पुलिस टीम की तत्काल कार्यवाई के बावजूद घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। घटना के
मागम अपर चेरहर में गैस सिलेंडर विस्फोट में शेड हाउस नष्ट हो गया


जम्मू,, 5 जनवरी (हि.स.)। मागम अपर चेरहर में एजाज अहमद शेख के शेड हाउस को गैस सिलेंडर विस्फोट ने पूरी तरह नष्ट कर दिया। इस घटना से परिवार संकट में पड़ गया, क्योंकि दमकल विभाग व पुलिस टीम की तत्काल कार्यवाई के बावजूद घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। घटना के बाद, तहसीलदार हंदवाड़ा, नायब तहसीलदार मागम, एसआई पुलिस स्टेशन मागम, कंसर्न पटवारी हलका, कंसर्न चोकीदार और प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. शेख जमशीद ने नुकसान का आकलन करने के लिए घटनास्थल का दौरा किया। हंदवाड़ा के उप-जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवार को तत्काल राहत प्रदान की। मीडिया से बात करते हुए, डॉ. शेख जमशीद ने कुपवाड़ा की डिप्टी कमिश्नर आयुषी सूदन से अपील की कि वे परिवार की सहायता के लिए जिले के संसाधनों से राहत राशि आवंटित करें। उन्होंने परिवार के सामने आने वाली अतिरिक्त चुनौतियों पर प्रकाश डाला, और बताया कि परिवार का एक सदस्य कई वर्षों से बीमारी से जूझ रहा है। इस दुखद घटना ने व्यापक सहानुभूति आकर्षित की है, तथा परिवार को फिर से जीवन जीने में मदद करने के लिए तत्काल सहायता की मांग की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता