Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 05 जनवरी (हि.स.)। हरिद्वार के तीन बास्केटबॉल खिलाड़ियों का 74 वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। भावनगर गुजरात में होने वाली चैंपियनशिप में खेलेंगे।
महाराणा प्रताप स्टेडियम देहरादून में चयन के आधार पर वैभव चौधरी आस्था अरोड़ा और अस्मित चौहान को उत्तराखंड टीम में शामिल किया गया है।
जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि 74 वी सीनियर नेशनल चैंपियनशिप बास्केटबॉल प्रतियोगिता 5 से 12 जनवरी तक होगी। उत्तराखंड की टीम में हरिद्वार जिला के वैभव चौधरी, अस्मित चौहान, आस्था अरोड़ा का चयन किया गया है। वैभव चौधरी को उत्तराखंड का कप्तान बनाया गया। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैयर और प्रदेश उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला