Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गरियाबंद/रायपुर, 5 जनवरी (हि.स.)। बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या हुई है और उनके प्रति हमारी संवेदनाएं है। हमारी सरकार मुस्तैदी से कार्रवाई की है और इस मामले में एसआईटी बनाई गई है। तीन संदेही को गिरफ्तार भी किया जा चुका है जिनमें से एक कांग्रेस का कार्यकर्ता भी था और उसके सारे एकाउंट सील कर दिए गए हैं। जिस तरह बीजापुर मामले में त्वरित कार्रवाई की है, उसे पूरे देश ने देखा है और पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून को जल्द लागू किया जाएगा। उक्त बातें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गरियाबंद में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल