छह महीने में पुनः शुरू हो जाएगा रिषड़ा सेवा सदन अस्पताल : सुदीप्तो राय
हुगली, 05 जनवरी (हि. स.)। रिषड़ा नगरपालिका के 19 नंबर वार्ड में झा जी मोड़ के पास दुर्गा मैदान में रविवार शाम आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे श्रीरामपुर के विधायक डा सुदीप्तो राय ने यह दावा किया कि लंबे समय से बंद पड़ा रिषड़ा सेवा
छह महीने में पुनः शुरू हो जाएगा रिषड़ा सेवा सदन अस्पताल: डा सुदीप्तो राय


हुगली, 05 जनवरी (हि. स.)। रिषड़ा नगरपालिका के 19 नंबर वार्ड में झा जी मोड़ के पास दुर्गा मैदान में रविवार शाम आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे श्रीरामपुर के विधायक डा सुदीप्तो राय ने यह दावा किया कि लंबे समय से बंद पड़ा रिषड़ा सेवा सदन अस्पताल अगले छह महीनों में पुनः शुरू हो जायेगा। फिलहाल अस्पताल में 50 बेड होंगे जिनमें 10 को वृद्ध लोगों के लिए रिजर्व रखा जाएगा। अस्पताल में मरीजों को निःशुल्क सेवा दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि रिषड़ा सेवा सदन अस्पताल एक जमाने में रिषड़ा उपनगर की लाइफ लाइन हुआ करता था। लेकिन दशकों पहले वह बंद हो गया। रिषड़ा नगरपालिका चेयरमैन बनने के बाद विजय सागर मिश्रा ने इस अस्पताल को पुनः शुरू करवाने के लिए लगातार प्रयास किया। इसमें मिश्रा को स्थानीय विधायक डा सुदीप्तो राय, सांसद कल्याण बनर्जी का पूरा सहयोग मिला और अब विधायक ने अस्पताल को सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ अस्पताल के पुनः खोले जाने की घोषणा की।

बहरहाल, स्थानीय पार्षद साधना सिंह के तत्वाधान में रविवार शाम आयोजित कार्यक्रम के दौरान तकरीबन 500 जरूरतमंद लोगों में कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम में श्रीरामपुर के विधायक डा सुदीप्तो राय, चांपदानी के विधायक अरिंदम गुईन, रिषड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, वाइस चेयरमैन जाहिद हसन खान, 18 नंबर वार्ड के पार्षद सुख सागर मिश्रा सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय