प्रधानमंत्री मोदी का आंध्र प्रदेश का एक दिवसीय दौरा जनवरी 8 को
विशाखापत्तनम, 05 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आठ जनवरी को विशाखापत्तनम का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री यहां एनटीपीसी परियोजना, विशाखा रेलवे जोन और जोनल हेड क्वार्टर की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री यहां एक रोड शो भी करेंगे। राज्य के मंत्री
PM


विशाखापत्तनम, 05 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आठ जनवरी को विशाखापत्तनम का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री यहां एनटीपीसी परियोजना, विशाखा रेलवे जोन और जोनल हेड क्वार्टर की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री यहां एक रोड शो भी करेंगे। राज्य के मंत्री नारा लोकेश ने रविवार को प्रधानमंत्री के विशाखापत्तनम में दौरे की तैयारियों की समीक्षा की।

पीएम मोदी इस महीने की 8 तारीख को विशाखापत्तनम आएंगे। इस एक दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री कुछ पूरी तरह समाप्त हो चुकी परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। आंध्र प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए सभी व्यवस्थाएं कर रही है। मंत्रियों का विशेष फोकस प्रधानमंत्री के दौरे पर है।

दूसरी ओर, सत्ताधारी तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी, सीएम चंद्रबाबू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण भी विशाखापटना में रोड शो करेंगे। टीडीपी सूत्रों के अनुसार, अगर प्रधानमंत्री का दौरा सफल रहा तो आंध्र प्रदेश सरकार केंद्र से कुछ और मदद मांगने की योजना बना रही है। पोलावरम के साथ-साथ केंद्र सरकार पहले से ही राजधानी के निर्माण के प्रावधान को लेकर काफी वित्तीय सहायता दे रही है। इनके अलावा, केंद्र से और अधिक परियोजनाएं लाकर, आंध्र प्रदेश सरकार ने यह सुनिश्चित करने पर भी ध्यान केंद्रित किया है कि विभाजन के मुद्दों को जल्दी से हल किया जाए। पिछड़े जिलों को धनराशि देना, अनुसूची नौ और दस में संपत्तियों का वितरण, केंद्र से राष्ट्रीय परियोजना आदि ऐसे मुद्दों पर केंद्र का सहयोग अति आवश्यक होगा।

टीडीपी और जन सेना के एनडीए में साझेदार होने के कारण केंद्र ने आंध्र प्रदेश पर भी विशेष ध्यान दिया है। ऐसे में प्रधानमंत्री के दौरे के बाद संभावना है कि सीएम चंद्रबाबू दिल्ली जाएंगे और केंद्रीय बजट के दायरे में जरूरत पड़ने पर केंद्र से कुछ और मदद मांगेंगे।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव