Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 5 जनवरी (हि.स.)। मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के तत्वावधान में मत्स्य पालन विभाग पूर्वोत्तर क्षेत्र राज्यों की बैठक 6 जनवरी को
गुवाहाटी में हाेगी।
साेमवार काे असम राज्य के गुवाहाटी में एक हाेटल में आयाेजित हाेने वाली इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री मत्स्य पालन विभाग राजीव रंजन सिंह करेंगे।इस माैके पर केंद्रीय मत्स्य पालन मंत्री मत्स्य संपदा योजना (पीएमएमएसवाई) के तहत लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत वाली प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही पूर्वोत्तर क्षेत्र के मत्स्यपालन लाभार्थियों को प्रमाणपत्राें के अलावा एनएफडीपी पंजीकरण प्रमाणपत्र, केसीसी कार्ड, सर्वश्रेष्ठ एफएफपीओ और मत्स्यपालन स्टार्ट-अप के लिए पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा