Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
22 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों की अनुसूचित जनजातियों की 502 निर्वाचित महिला प्रतिनिधि हाेंगी शामिल
नई दिल्ली, 5 जनवरी (हि.स.)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार काे संविधान सदन के केन्द्रीय कक्ष में आयोजित एक दिवसीय पंचायत से पार्लियामेंट 2.0 कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे और प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। बिरला के नेतृत्व में सभी प्रतिनिधि भारत के संविधान की प्रस्तावना का पाठ करेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री, अन्नपूर्णा देवी, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर उपस्थित रहेंगे।
एक दिवसीय पंचायत से पार्लियामेंट 2.0 कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायती राज संस्थाओं में निर्वाचित अनुसूचित जनजातियों की महिला प्रतिनिधियों को सशक्त बनाना तथा प्रभावी नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए उन्हें संवैधानिक प्रावधानों, संसदीय प्रक्रियाओं और शासनव्यवस्था के बारे में गहन जानकारी देना है।कार्यक्रम में लोक सभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह स्वागत भाषण देंगे। दूसरे सत्र में केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम संबोधित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यशाला के साथ कई सत्र हाेंगे। प्रतिभागियों को नए संसद भवन, संविधान सदन, प्रधानमंत्री संग्रहालय और राष्ट्रपति भवन ले जाया जाएगा, ताकि उन्हें भारत की विधायी प्रक्रिया और लोकतांत्रिक संस्थाओं के कामकाज की गहन जानकारी प्राप्त हो। इस कार्यक्रम में 22 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों की अनुसूचित जनजातियों की 502 निर्वाचित महिला प्रतिनिधि शामिल होंगी।इस कार्यक्रम में महिलाओं से संबंधित संवैधानिक प्रावधान, जिसमें 73वें संशोधन - पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम (पेसा अधिनियम) पर विशेष रूप से बल दिया जाएगा। पंचायत से संसद 2024 के क्रम में यह दूसरा कार्यक्रम पंचायत से पार्लियामेंट 2.0 है। इसका उद्देश्य, प्रगति को आगे बढ़ाना तथा विशेष रूप से ग्रामीण और जनजातीय समुदायों की महिलाओं की नेतृत्व क्षमता को और सशक्त करना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा