Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीकानेर, 5 जनवरी (हि.स.)। बीकानेर के अंतरराष्ट्रीय पगड़ी कलाकार पवन व्यास 10 जनवरी को राजस्थान के बीकानेर में हाेने वाले केमल फेस्टिवल में एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। इस दिन पवन व्यास 2025 फीट लंबी पगड़ी बांधकर नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित करेंगे। यह कार्यक्रम बीकानेर के धरणी धर प्रांगण में हाेगा, जहां उनकी कला का हर एक पल एक ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगा।
पवन व्यास, जिन्होंने पहले ही दुनिया की सबसे बड़ी, सबसे छोटी, और 1 घंटे में सबसे अधिक 205 पगड़ी बांधने जैसे रिकॉर्ड बनाए हैं, इस बार अपने पुराने 1569 फीट के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 2025 फीट लंबी पगड़ी बांधेंगे। यह रिकॉर्ड इस बार के केमल फेस्टिवल का प्रमुख आकर्षण बनेगा, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा होंगे।
पर्यटन अधिकारी अनिल राठाैड़ ने बताया कि इस बार केमल फेस्टिवल में कई नए और मनमोहक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करेंगे। पवन व्यास का यह रिकॉर्ड भी महोत्सव की सबसे बड़ी हाइलाइट्स में से एक होगा, जो न केवल बीकानेर बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनेगा।
पवन व्यास ने पहले G20 जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी कला का प्रदर्शन किया है, जहां उन्होंने विदेशी कलाकारों का भी दिल जीता था। इस बार के फेस्टिवल में उनका रिकॉर्ड निश्चित रूप से बीकानेर के समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को एक नया आयाम देगा।
इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए पर्यटकों और स्थानीय लोगों का उत्साह पहले से ही बढ़ चुका है, और वे इस अद्वितीय प्रदर्शन का हिस्सा बनने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पवन व्यास की कला अब सिर्फ बीकानेर और राजस्थान में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में अपनी पहचान बना चुकी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव