Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-पुरुष शतरंज खेल के स्वर्ण पदक विजेता प्रज्ञाचक्षु युवा दर्पण इनाणी की गुजरात खेल प्राधिकरण में सहायक निदेशक वर्ग-1 के रूप में होगी नियुक्ति
-महिला शतरंज खेल में कांस्य पदक विजेता प्रज्ञाचक्षु खिलाड़ी हिमांशी राठी को तहसील विकास अधिकारी वर्ग-2 के रूप में मिलेगी नियुक्ति
अहमदाबाद, 05 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एशियन पैरा गेम्स में पदक प्राप्त कर देश व राज्य का नाम रोशन करने वाले दो दिव्यांग खिलाड़ियों की उपलब्धि का स्वागत तथा गौरव-सम्मान करते हुए उन्हें राज्य सरकार में वर्ग-1 तथा वर्ग-2 के रूप में नियुक्ति देने का संवेदनापूर्ण दृष्टिकोण अपनाया है। राज्य सरकार के खेल, युवा एवं सांस्कृतिक गतिविधियां विभाग द्वारा लागू गुजरात खेल-कूद नीति 2016 के अंतर्गत विशेष उपलब्धि प्राप्त खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जाता है।
इस नीति के अनुसार ओलंपिक, कॉमनवेल्थ तथा एशियन गेम्स में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार के अलावा राज्य सरकार के वर्ग-1 तथा 2 के पदों पर नियुक्ति का ऑफर भी दिया जाता है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस संदर्भ में हाल ही में एशियन पैरा गेम्स 2023 में भारत तथा गुजरात का प्रतिनिधित्व कर चेस के खेल में गोल्ड व ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त करने वाले दो दिव्यांग प्रज्ञाचक्षु (नेत्रहीन) खिलाड़ियों को राज्य सेवा में नियुक्ति देने का निर्णय किया है। इन दो दिव्यांग खिलाड़ियों में चौथी एशियन पैरा गेम्स के पुरुष चेस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल विजेता दर्पण सतीश इनाणी तथा महिला चेस प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेंडल विजेता हिमांश भावेशभाई राठी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रज्ञाचक्षु युवा दर्पण इनाणी को गुजरात खेल प्राधिकरण (एसएजी), गांधीनगर में सहायक निदेशक वर्ग 1 के रूप में नियुक्ति देने की अनुमति दी है। मुख्यमंत्री ने चौथी एशियन पैरा गेम्स में महिला शतरंज प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल विजेता प्रज्ञाचक्षु हिमांशी राठी को तहसील विकास अधिकारी वर्ग 2 के रूप में नियुक्ति देने की मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल द्वारा ऐसे विश्व स्तरीय खेलों में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले प्रतिभा संपन्न खिलाड़ियों को राज्य सरकार में नियुक्ति देने के अपनाए गए इस दृष्टिकोण के फलस्वरूप अधिक से अधिक खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय