Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
—कैण्ट स्टेशन के पास नगर निगम के पुराने मालगोदाम परिसर में ई-रिक्शा व ऑटो स्टैण्ड बनेगा
वाराणसी,05 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज महाकुंभ के शुरूआत में महज एक सप्ताह का समय बचा है। इसे देखते हुए जिले में यातायात व्यवस्था और वाहनों के पार्किग व्यवस्था को लेकर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल संजीदा है। रविवार को पुलिस कमिश्नर ने पूरे शहर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने शहर की यातयात व्यवस्था को लेकर नियमों का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया।
अंधरापुल, रोडवेज बस स्टैण्ड, कैण्ट रेलवे स्टेशन, लहरतारा, मंडुवाडीह चौराहा, बी0एल0डब्लू0, भिखारीपुर, नरिया, मालवीय गेट बीएचयू, सेन्ट्रल जेल तिराहा आदि स्थानों/मार्गों का निरीक्षण कर उन्होंने अफसरों को दिशा निर्देश दिया। इसमें नरिया की तरफ से बीएचयू मालवीय चौराहा होते हुए रविदास गेट की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए लंका मालवीय चौराहे पर प्लास्टिक की स्प्रिंग पोस्ट लगाकर लेफ्ट लेन फ्री कराने को कहा। जहां बिना रूके लोग अपने वाहन लेकर रविदास गेट की तरफ जा सकते हैं । महाकुंभ के दृष्टिगत कैण्ट रेलवे स्टेशन के पास स्थित नगर निगम के पुराने मालगोदाम को ई-रिक्शा व ऑटो स्टैण्ड के रूप में उपयोग करने पर विचार किया गया। इसके लिए अफसर महापौर वाराणसी से वार्ता करेंगे। इसके अलावा कैंट रोडवेज बस स्टैण्ड से निकलने वाली बसें धर्मशाला तिराहे की तरफ न जाकर रोडवेज बस स्टैण्ड से लकड़मण्डी होते हुए चौकाघाट-लहरतारा ओवरब्रिज से पास होगी। वापसी में आने वाली बसें भी चौकाघाट-लहरतारा पुल के ऊपर से आकर लकड़मण्डी होते हुए रोडवेज बस स्टैण्ड पर आयेंगी । इसे प्रायोगिक तौर पर मंगलवार से लागू किया जायेगा । सड़कों पर से अतिक्रमण हटाये गये स्थानों पर अतिक्रमण की न हो पुनरावृत्ति, अतिक्रमण हटाये गये स्थलों पर चेतावनी बोर्ड व बैरिकेट लगाकर नियमित निगरानी का भी निर्देश दिया। इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त यातायात राजेश कुमार पाण्डेय, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात व सम्बन्धित थाना प्रभारी भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी