नशे के इंजेक्शन व टैबलेट्स के साथ मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार
हरिद्वार, 05 जनवरी (हि.स.)। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान आज लक्सर पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। नशा तस्कर के पास से भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन और टैबलेट्स बरामद हुए हैं। लक्सर कोत
गिरफ्तार नशे का सौदागर


हरिद्वार, 05 जनवरी (हि.स.)। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान आज लक्सर पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। नशा तस्कर के पास से भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन और टैबलेट्स बरामद हुए हैं।

लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि चेकिंग के दौरान भूरनी तिराहे के पास से एक व्यक्ति को अवैध 95 इन्जेक्शन ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड, 167 कैप्सूल डाईक्लोमाईन हाईड्रो क्लोराइड, अल्प्राजोलाम की 90 टेबलेट्स और ट्रीपोलीडाईन हाईड्रो क्लौराइड कोडीन फोसफेट सिरप की 20 बोतलों के साथ दबोचा।

आरोपित नाहिद पुत्र शहीद निवासी किशनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार के खिलाफ नारकोटिक्स अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपित ने बताया कि उक्त नशीले पदार्थ को वह अपने मेडिकल स्टोर पुहाना से लाकर लक्सर में नशा करने वाले व्यक्तियों को महंगे दामों पर बेचता है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला