Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू,, 5 जनवरी (हि.स.)। शोपियां के उपायुक्त के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन शोपियां ने आवंटन प्रक्रिया में खामियों को दूर करने के लिए राशन कार्डों का सत्यापन करने की तैयारी कर ली है। डीसी शोपियां मोहम्मद शाहिद सलीम डार ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पात्र परिवारों को अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) और गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) श्रेणियों में शामिल किया जाए, जिससे समावेशिता और पारदर्शिता को बढ़ावा मिले। जिला प्रशासन अपात्र लाभार्थियों की पहचान करने और उन्हें बाहर करने के लिए मौजूदा राशन कार्डों का गहन सत्यापन करेगा। इस अभ्यास से खामियों को दूर करने और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुरुपयोग को रोकने में मदद मिलेगी। जो व्यक्ति/परिवार पात्र नहीं हैं और बीपीएल/एएवाई ले रहे हैं, उन्हें आगे आकर स्वेच्छा से इसे सरेंडर करना चाहिए। यदि सत्यापन प्रक्रिया के दौरान कोई अपात्र पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सरकारी संपत्ति की चोरी और वसूली की एफआईआर शुरू की जाएगी। ऐसे में डीसी शोपियां ने अपात्र लोगों से स्वेच्छा से बीपीएल/एएवाई राशन कार्ड सरेंडर करने को कहा है। सत्यापन प्रक्रिया से उन पात्र परिवारों की भी पहचान होगी जो वर्तमान में एएवाई और बीपीएल योजनाओं का लाभ नहीं उठा रहे हैं। इन परिवारों को संबंधित श्रेणियों में शामिल किया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उन्हें आवश्यक सहायता मिले।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता