Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 05 जनवरी (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय सशस्त्र बल कार्मिक संगठन की मासिक संगोष्ठी में केंद्र सरकार से मांग की गई है कि सेवानिवृत कर्मियों को स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधा के लिए एक डिस्पेंसरी हरिद्वार और एक डिस्पेंसरी श्रीनगर में शुरू की जाए।
आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष रूपचंद आजाद ने बताया कि दिसंबर माह में उत्तराखंड पूर्व केंद्रीय शस्त्र बल संगठन की देहरादून संगोष्ठी में सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि कार्मिकों की सुविधा के लिए एक सीजीएचएस डिस्पेंसरी हरिद्वार में व एक श्रीनगर में होनी चाहिए। जिसके लिए सम्बन्धित विभाग को पत्र भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि जो विभाग सीएलएमएस लिक्वेयर सुविधा से वंचित हैं, उन विभाग के कर्मचारियों को भी शीघ्र यह सुविधा मिलने का अनुमान है। संगोष्ठी में अध्यक्ष रूपचंद आजाद, संगठन सचिव राजीव शर्मा, उपाध्यक्ष सुभाष कपूर, राजकुमार रवि, धर्मपाल, सोमदत्त शर्मा, आर, पुष्कर बाबू, धर्मपाल सिंह, अर्जन सिंह सैनी, विरेन्द्र सिंह, रामपाल रावत आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला