ढिमरापुर स्थित मुरारी होटल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
रायगढ़ 5 जनवरी (हि.स.)। शहर के ढीमरापुर स्थित मुरारी होटल में आज (रविवार) तड़के भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। प्राप्त जानकारी
मुरारी होटल में लगी आग


रायगढ़ 5 जनवरी (हि.स.)। शहर के ढीमरापुर स्थित मुरारी होटल में आज (रविवार) तड़के भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग सुबह करीब 3:30 बजे लगी, जबकि स्थानीय लोगों ने लगभग 4:00 बजे कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल, आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान